रविवार, 12 जुलाई 2015

मानसिक आयु और बुद्धि लब्धि

स्टैनफ़ोर्ड - बिने  के परीक्षणों में परीक्षण द्वारा बुद्धि की गणना करने की विधि IQ विधि थी . यदि बच्चा अपने से कम आयु वाले बच्चों की परीक्षा ही पास कर पाता है तो उसकी बुद्धि कम समझी जाती है. और यदि वो अपनी आयु की निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है तो उसकी सामान्य आयु समझी जाती है. इसी प्रकार से वो बच्चा अपनी आयु से अधिक आयु वाले के लिए निर्धारित परीक्षा पास कर लेता तो तो उसकी बुद्धि क्ष्रेष्ठ समझी जाती हैं. यदि कोई बच्चा 5 वर्ष के लिए निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है तो उसकी मानसिक आयु 5 वर्ष समझी जाती है. भले ही बच्चे की वास्तविक आयु 5 वर्ष ही हो अथवा कम या ज्यादा आयु भी हो . इसी प्रकार कोई बच्चा 7 वर्ष का है और वो 8 वर्ष के निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है तो उसकी मानसिक आयु 8 वर्ष ही मानी जायेगी. यदि कोई बच्चा 11 वर्ष का है और वो 9 वर्ष के निर्धारित परीक्षा को पास करता है तो उसकी आयु 9 वर्ष ही मानी जायेगी. उपरोक्त आधार पर ये ही माना जा सकता हैं की मानसिक आयु व्यक्ति द्वारा प्राप्त विकास की सीमा की वह अभिव्यक्ति है जिसका कथन आयु विशेष में प्रत्याशित उसके कार्य निष्पादन के रूप में किया जाता है. मानसिक आयु से बालक अथवा व्यक्ति की मानसिक परिपक्वता के संकेत मिलते हैं. जिस व्यक्ति या बालक की मानसिक आयु जितनी अधिक मिलेगी तो ये समझा जा सकेगा की उसका विभिन्न योग्यताओ का विकास अधिक होने का कारण ही 'मानसिक योग्यता" ही है.   
स्टर्न 1912 ने सर्व प्रथम Mental Quotient शब्द को प्रयुक्त किया था, स्टर्न का इस शब्द से अभिप्राय शारीरिक आयु के अनुसार किये गये परीक्षणों से मानसिक योग्यता का परिचय प्राप्त करना था,
टरमन Terman 1916 ने सर्व प्रथम बुद्धि के संचालन Scoring की विधि यह  बताई की बुद्धि का फलांक I.Q. की गणना करना चाहिए. मानसिक आयु में शारीरिक आयु से भाग देने तथा प्राप्त संख्या से में 100 से गुणा करके  जो मान प्राप्त होता है उसको I.Q. कहलाता हैं. यदि एक बच्चे की मानसिक आयु 12 वर्ष है और वास्तविक आयु 10 वर्ष है तो इसकी गणना इस प्रकार से करेंगे.
              MA                        12
IQ  =  ------------ * 100  = ---------- * 100  =  120
             CA                           10
I. Q.  =  Itelligence Quotient बुद्धि - लब्धि
M. A. = Mental Age मानसिक आयु
C. A . Chronological Age  वास्तविक आयु [ तैथिक आयु ]

24 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. इसकी एक प्रश्नावली होती है, जो मनोविज्ञानी के पास उपलब्ध होती है,

      हटाएं
  2. Sir aap ye btaiye ki iq ko hum approx me hi nikal sakte h esme confirm me to hum gyat hi nai kar sakte h sir yadi giraf ke samjhye to syad jyada samjhme aaye ga

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इसकी एक मनोवैज्ञानिक प्रश्नावली होती है उस प्रश्नोत्तरी के माध्यम से ही ज्ञात किया जा सकता है .

      हटाएं
  3. मैं इस पर भरोसा नहीं करता कारण है अगर आप परीक्षा के माध्यम से मानसिक आयु निकालते है तो गलत है।
    बिना पढ़े लोग कुछ कामो में इतना माहिर होते है जैसे लगता है कितना बढ़िया कैचिंग पावर है।

    मुझे लगता है कि मानसिक आयु निकालना इतना आसान नहीं है।

    मैं अगर स्वयं की बात करूं तो वास्तविक आयु के अनुसार मानसिक परीक्षा व समझने में इतना निपुण नहीं हूं।
    क्योकि मेरी अपनी स्वयं का रुचि नई चीजों का एक्सपेरिमेंट करने में लगता है।

    लोग कुछ बहुत जल्दी रट के सीखते है लेकिन समझ इतनी बेहतर नहीं होती कैसे। तो उसकी मानसिक आयु कैसे ज्ञात करेंगे।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप सही बात कर रहे है, सहमत हूँ मै आप की बात से आप तक, आप ने मंद बुद्धि के बच्चो को देखा होगा, उसका परीक्षण किया जाता है, यहाँ शिक्षा से कोई लेना देना नहीं, पैमाना हर किसी का भी होता है, यात्रा किलोमीटर में मापी जाती, तरल पदार्थ लीटर में मापन होता,कपड़ा मीटर में, बुखार थर्मा मीटर, वैसे बुद्धि मापन होती, जब तक उसको समझ नहीं सकते तो विरोध की बात आ सकती है, माना की आप तीन भाई है तो तीनो समांतर तो नहीं हो सकते.

      हटाएं
    2. Asal me ye exams anpadh aur padhe likhe dono ke hi hisab se banai gai h....anpadho k liye kuch task diye jate h

      हटाएं
    3. इसे सही रूप में बताया जय ताकि सब लोग सन्तुष्ट हो सके

      हटाएं
  4. सर जी
    आपने इसमें जो मानसिक आयु ज्ञात करने की विधि का वर्णन किया है, ओके / परंतु मानसिक आयु ज्ञात करने का कोई अन्य तरीका भी है।
    (UTKARSH MISHRA)

    जवाब देंहटाएं
  5. Has this formula been used to test any legend's IQ?....
    As- Swami Vivekananda, Dr.Abdul Kalam...etc

    जवाब देंहटाएं
  6. Ha ji sir ap hamin mansic age ki detail me semjhao example ke sath

    जवाब देंहटाएं
  7. हमारे नेता का IQ leval 200 है और जनता का IQ leval 24 है देश में, मतलब सब जनता की कैटेगरी में
    आते है जिसका सीधा मतलब है मूर्ख से भी नीचे महामूर्ख।
    fuck the IQ

    जवाब देंहटाएं