कोशिश करने वालो की हार नहीं होती

        किसी भी नये अनुभवों या कार्यो को करने के लिए हमे कोशिश करनी चाहिए. कोशिश करने वालो की हार नहीं होती, जिसने कोई भी नये कार्यो के लिए कोशिश की उसने सफलता पाई. कोशिश के लिये एक अच्छी प्रेरणा का होना आवश्यक होता है, प्रेरणा, आत्म प्रेरणा भी हो सकती हैं. किसी दूसरे व्यक्ति से भी प्रेरणा हो सकती हैं जैसे माता-पिता, दोस्त, गुरु इत्यादि जो सकारात्मक प्रेरणा दे सके.
        सफलता उसी के कदम चूमती है जिसने हर समस्या का समाधान के लिए कोशिश की, जैसे बल्ब बनाने वाले ने 200 बार कोशिश की तब जाकर उस वैज्ञानिक को बल्ब बनाने में सफलता मिली, किसी भी वैज्ञानिक को एक बार में सफलता नहीं मिली, बार बार उस लक्ष्य पर निरंतर अभ्यास किया और उस लक्ष्य पर ध्यान दिया,
      किसी भी कार्य पर हमारी सफलता तब ही मिलती है, उस लक्ष्य पर कितना ध्यान देते हैं. मन के एकाग्रता से जो भी कार्य किया जाए तो इस दुनिया में कोई भी कार्य जल्दी सफल हो सकता हैं. किसी भी कार्य में शुरूआती कठिनाई ज़रुर हो सकती है पर बाधा नहीं हो सकती हैं. शुरूआती कार्य में धीरज की आवश्यकता होनी चाहिए, आप उस सभी सफल आदमियों को देखा होगा की शुरूआती समय में कठिनाई ज़रुर आई पर उन लोगो ने कभी हार नहीं मानी. और जिसने हार नहीं मानी वो जीता. जीत ख़ुशी तो देता साथ दुसरो के प्रेरणादायक आदर्श बना देता हैं.  
















    My Life Style & Diet Discover Clinic Ranawat Bhawan Sapol, Rajasthan 313334

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें