शनिवार, 19 जुलाई 2014

वृद्धि और विकास


किसी शिशु या बालक के वृद्धि और विकास की जीवन यात्रा में सर्वप्रथम अभिभावक की महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं. जितना जागरूक अभिभावक होगा उतना ही अच्छा गुणवान, ज्ञानवान और धनवान होगा, शिशु अथवा बालक का दूसरा महत्वपूर्ण योगदान शिक्षा देने वाला गुरु का स्थान होता हैं. तीसरा महत्वपूर्ण स्थान उस शिशु या बालक का होता जो दी जा रही शिक्षा को ग्रहण करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें