बुधवार, 2 जुलाई 2014

छोटा छोटा

छोटा से बड़ा बनता हैं, लघु से वृद्धि की दिशा का ग्राफ़ बढ़ता हैं, बीज छोटा होता और उसी बीज से बड़ा फल दाई वृक्ष होता. मन छोटे से बड़ा बनाइयें. जैसे छोटे मिली मीटर से मोटा मीटर नापा जाता हैं, छोटे ग्राम से बड़ा किलोग्राम नापा जाता हैं, छोटे किलोमीटर से बड़ा किलोमीटर नापा जाता हैं, हर शुरुआत का काम छोटी से बड़ी बनता हैं.     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें